News, Recent events and Achievements

पुस्तक मेला
आज दिनांक 18- 09- 2025 दिन- गुरुवार को महाविद्यालय द्वारा छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के अंतर्गत पुस्तक मेला का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय पुस्तकालय द्वारा भी स्टॉल लगाया गया Iइसमें विभिन्न विषयों की पुस्तकों के साथ प्रतियोगी परीक्षा की पुस्तकों को प्रदर्शित किया गया Iकार्यक्रम प्राचार्य डॉक्टर यासर कुरैशी के निर्देशन में तथा IQAC प्रभारी श्री नरहरि सिंह की मार्गदर्शन में संपन्न किया पुस्तक मेला में एसबीपीडी प्रकाशन द्वारा भी भी स्टॉल लगाया गया जिसमें महाविद्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लियाI

 
स्वच्छता शपथ कार्यक्रम
दिनांक 17 सितंबर 2025 से 2 अक्टूबर 2025 तक सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विविध कार्यक्रम होंगे जिसकी शुरुआत दिनांक 17 सितंबर 2025 को  स्वच्छता शपथ से प्रारंभ हुआ । आज नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में स्वच्छता शपथ लिया गया जिसके अंतर्गत सभी अधिकारी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए । 
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस
आज नवीन शासकीय माहाविद्यालय जेवरतला में माहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यासर कुरैशी सर के मार्गदर्शन एवं श्री नरहरि  सिंह ठाकुर सर के सार्थकता में राष्ट्रीय हिन्दी दिवस मनाया गया। 
रजत जयंती समारोह
छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आज दिनांक 11/09/2025 को नवविन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला,बालोद में रजत जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया।  राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर नवीन  शासकीय महाविद्यालय जेवरतला, बालोद में दिनांक 11/08/2025 को रजत जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया। 
National Sports Day
नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में 29 अगस्त को हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में विविध मनोरंजनतमक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
राजीव गांधी जयंती
आज नवीन शासकीय माहाविद्यालय जेवरतला में माहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यासर कुरैशी सर के मार्गदर्शन एवं श्री नरहरि  सिंह ठाकुर सर के सार्थकता में राजीव गांधी जयंती मनाया गया।
International Yoga Day
International Yoga Day
पौधों में ग्राफ्टिंग कार्यक्रम

पौधों में ग्राफ्टिंग कार्यक्रम


पक्षी संरक्षण कार्यक्रम

पक्षी संरक्षण कार्यक्रम


हर्बल गुलाल निर्माण क्रिया
                                                          हर्बलगुलाल निर्माण क्रिया