डॉ. रंगनाथनजयंती -12/08/2025
आज नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में पुस्तकालय विज्ञान के पितामह डॉ एसआर रंगनाथन जी का जयंती मनाया गया Iडॉएस आर रंगनाथन जी का जन्म 12 अगस्त 1891 को हुआ था इस दिन पूरे देश में रंगनाथन जयंती को लाइब्रेरियन दिवस के रूप में भी मनाया जाता है Iकार्यक्रम की शुरुआत डॉक्टर रंगनाथन जी के फोटोचित्र पर माल्यअर्पण के साथ हुआ तत्पश्चात श्रीनरहरि सिंह द्वारा डॉ एस आर रंगनाथन के योगदान के बारे में बताया गया और कहा कि उनकी इन्हीं योगदान के कारण उन्हें पुस्तकालय के पितामह कहा जाता है साथ ही महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में बताया गया Iपुस्तकालय प्रभारी द्वारा महाविद्यालय पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तक, पठन-पाठन की विधियां एवं पुस्तकालय से संबंधित सुविधाओं व प्रक्रिया को समझाया गया Iयह कार्यक्रम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यासर कुरैशी के निर्देशन में एवं श्रीनरहरिसिंह सहायकप्राध्यापक के मार्गदर्शन में मनाया गया जिसमें सभीअतिथि व्याख्याता का योगदान रहा एवं सभीछात्र-छात्राओंकी उपस्थिति रही I