नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में NDLI क्लब द्वारा 19 सितंबर 2025 को वैश्विक कार्यक्रम "TheDawn of Quantum age - from Bits to Qubits"आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता श्री अभिजीत राय अपने क्वांटम कंप्यूटिंग की संभावनाओं चुनौतियों और इसके विभिन्न क्षेत्रों स्वास्थ्य साइबर सुरक्षा वित्त एवं AI के प्रभाव पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री मनाली चौधरी सेन गुप्ता ने की यह कार्यक्रम NDLI क्लब सेंट्रल टीम द्वारा किया गया और छात्रों व स्टाफ को यूट्यूब लिंक व NDLI क्लब पोर्टल के माध्यम से शामिल होने कहा गया । कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ यासर कुरैशी के निर्देशन में एवं श्री नरहरि सिंह IQAC प्रभारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ ।