आज दिनांक 15 /10/2025 दिन बुधवार को महाविद्यालय में प्राचार्य डॉक्टर यासर कुरैशी के निर्देशन में तथा सहायक अध्यापक श्री नरहरि सिंह की उपस्थिति में पर्यावरण संरक्षण एवं जैव विविधता के संवर्धन के उद्देश्य से वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा सीड बाॅल निर्माण का एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में वृक्षारोपण के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा पारिस्थितिक संतुलन के महत्व को समझने हेतु आयोजित किया गया। विषय शिक्षक श्री हरीश कुमार बघेल के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा सीड बाल की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किया । प्रशिक्षण सत्र में विद्यार्थियों को सीड बाल तैयार करने की प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया इसमें मिट्टी खाद और बीजों के मिश्रण से गेंद नुमा संरचना तैयार करने का तरीका बताया गया। छात्रों नें उत्साह पूर्वक भाग लिया और स्वयं सीड बनाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में योगदान का संकल्प लिया।