दिनांक 16/10/2025 दिन गुरुवार को महाविद्यालय में दिवाली महोत्सव बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु थाली सजावट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में सृजनात्मकता, सौंदर्यबोध एवं भारतीय परंपरा के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना था। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपनी थालियों को रंगोली, दीयों, फूलों, मिठाइयों एवं पारंपरिक सजावट सामग्री से सुंदरता पूर्वक सजाया।