नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में NDLICLUB द्वारा दिनांक 30/10/2025दिन गुरुवार को समय 02:00 बजे से 03:00 बजे तक अवेयरनेस प्रोगाम ऑन ONOS का कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम काउद्देश्य सभी छात्राओं एवं स्टाफ को ONOSसे संबंधित जानकारी से अवगत कराना था । ONOS वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन के अंतर्गत वैश्विक शैक्षणिक एवंशोध प्रकाशनों की एकल विंडो द्वारा उपयोग की सुविधा प्रदान की गई है । इसके अंतर्गत बहुविषयकसामग्री जैसे विज्ञान प्रौद्योगिकी कृषि कला वाणिज्य मानवीकी और सामाजिक विज्ञानकी पाठ्य सामग्रियां उपलब्ध है । क्लब सेक्रेटरीद्वारा बताया गया कि ओनोस में रजिस्टर्ड होने की पश्चात पुस्तक कैसे एक्सेस करसकते हैं साथ ही ओनोस को एक्टिवेट करने की विधि को समझाया । ओनोस के अंतर्गतस्पिन्ज़र, विल्सन , टेलर एंड फ्रांसिस, नेचर आदि प्रतिष्ठित प्रकाशनों की उच्च शोधपत्रिकाओं का उपयोग कर सकते हैं । यह कार्यक्रममहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ यासर कुरैशी सर की निर्देशन में एवं IQAC प्रभारी श्री नरहरि सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न किया गया। इसकार्यक्रम में सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही वह सभी स्टाफ का सहयोग प्रदानहुआ ।