आज दिनाँक 04/11/2025 दिन मंगलवार को नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला,जिला-बालोद छ.ग.में छात्र-छात्राओं के लिए प्राचार्य डॉ. यासर कुरैशी सर के मार्गदर्शन एवं श्री नरहरि सिंह ठाकुर सर के सहयोग से कैरियरगाइडेंस कार्यक्रम कराया गया। इस कार्यक्रम में देवरी बंगला,जिला-बालोद,छ.ग. से आए श्रीमुकेश सिन्हा के द्वारा कैरियर से संबंधित जानकारी देकर छात्र-छात्राओं कोलाभान्वित एवं प्रेरित किया गया। छात्र-छात्राएँ बड़े ही शालीनता से सर के बातों कोसुने एवं उत्सुकता दिखाई। कार्यक्रम के अंत में राणा सर एवं कुजूर सर के द्वाराउक्त वक्तव्य पर छात्र-छात्राओं को समीक्षात्मक दृष्टि प्रदान किया गया।