राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला (छ. ग.) में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें निबंध लेखन प्रतियोगिता 8/11/2025 को की गईं इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व, उसकी रचना की पृष्ठभूमि, और स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रतिभागियों ने यह भी बताया कि वंदे मातरम् आज के समय में भी एकता और देशप्रेम का प्रतीक है।