राष्ट्रगीत “वंदे मातरम्” के 150 वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला (छ. ग.) में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता, और मातृभूमि के प्रति सम्मान की भावना को जागृत करना था।इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें गायन प्रतियोगिता प्रमुख थीं ।विद्यार्थियों ने स्वर और भावना से ओत-प्रोत प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा। वंदे मातरम् की धुन पर गाए गए गीतों ने सभी के मन में देश के प्रति गर्व और निष्ठा की भावना उत्पन्न की।