आज दिनांक 18 11 2025 दिन मंगलवार को महाविद्यालय में रैगिंग के संबंध में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एंटी रैगिंग कमेटी के द्वारा IQAC के तत्वाधान में महाविद्यालय में कार्यक्रम रखा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए जारी की गई आचार संहिता एंटी रैगिंग के संबंध का विस्तृत वर्णन करते हुए समिति के सदस्य श्री नरहरि ठाकुर सहायक अध्यापक रैगिंग को एक आपराधिक बताते हुए छात्र-छात्रा को दूर रहने की सलाह दी। छात्र-छात्राओं को रैगिंग से अपने आप को बचाने तथा महाविद्यालय परिसर में शांतिपूर्ण व सौहाद्रता का वातावरण बनाने का सुझाव दिया गया।