आज नवीन शासकीय महाविद्यालय जेवरतला में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यासर कुरैशी सर के मार्गदर्शन एवं श्री नरहरि सिंह ठाकुर सर के सार्थकता में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग से श्री सुमित कुजूर के द्वारा किया गया। तत्पश्चात राजनीति विभाग से श्री मृगेंद्र राणा सर संविधान की महत्ता बताते हुए कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों/अधिकारियों एवं छात्र - छात्राओं का ससम्मान आभार व्यक्त किया गया।