नवीनशासकीय महाविद्यालय जेवरतला में दो दिवसीय (05/12/2025 दिन शुक्रवार व06/12/2025 दिनशनिवार) वार्षिक खेल उत्सव बड़े भव्य रूप में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनभागीदारी अध्यक्ष श्री किशोरी लाल साहू थे, श्री विवेक वैष्णव भाजपा खेरथा मंडल अध्यक्ष ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, विशिष्ट अतिथि हेमंत लाल सिंह शासकीय उच्च. मा. शालाजेवरतला रहे । साथ ही श्री शुभम देवांगन, श्री उत्तम साहू, श्रीमति योगेश्वरी साहू, श्री जयपाल साहू जी, महाविद्यालय प्राचार्य डॉ . यासर कुरैशी उपस्थित थे । मुख्य अतिथि द्वारा माता सरस्वती के तैलचित्रपे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया श्री किशोरीलाल साहू ने छात्रों को खेलो की महत्ता बताते हुएपुस्तकीय शिक्षा के साथ साथ खेल को भी महत्व देने की बात कही । उन्होंने ने कहा कि माता पिता की भूमिका बच्चों केसर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण होती है। अतः पलकों को बच्चों को खेल हेतु हमेशाप्रेरित करना चाहिए ।